नई दिल्ली।
फिल्म अभिनेता संजय दत्त (29 जुलाई) अपना जन्मदिन मना रहे हैं उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी आगामी फिल्म Prasthanam का टीजर लांच किया जाएगा' इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला , अली फजल और सत्यजीत दुबे की अहम भूमिका होगी। ______ इस फिल्म का निर्देशन देव कट्टा कर रहे हैं वहीं इस फिल्म का निर्माण संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त कर रही है___ फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त एक बड़ा नाम है और जन्मदिन के अवसर पर वह 60 वर्ष के हो गए हैंउनके जन्मदिन के मौके पर संजय दत्त की अगली फिल्म का टीजर लॉन्च किया जाएगा' संजय दत्त का जीवन शुरूआत से ही विवादित रहा है' वह एक बिगडैल बच्चे के तौर पर बड़े हुए, जवानी में उनकी माता का देहांत हो गया, पिता राजनीति में होने के चलते उन पर अधिक ध्यान नहीं दे पाए और संजय दत्त ड्रग्स के नशे के आदी हो गए। इतना ही नहीं, उनसे मुंबई में हुए ब्लास्ट के तार भी जुड़े और उनके घर से"-56 बरामद हुई' जिसके चलते उन्हें 5 वर्ष की कैद भी सर्वोच्च न्यायालय ने दी' संजय दत्त को 1993 ब्लास्ट के मामले में 5 वर्ष की सजा सुनाई गई थी और वह पुणे के यरवदा जेल में रहे थे' हालांकि अब संजय दत्त उन सभी बातों को पीछे छोड़ एक बार फिर आगे बढ़ रहे हैं और अपनी फिल्मों और अपने परिवार में व्यस्त हो गए हैं। संजय दत्त के नाम से बनकर रिलीज हुई फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड रुपए से अधिक का व्यापार किया था' इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी।