अगले माह छिजारसी टोल टैक्स हो जाएगा शरू
मसूरी। डासना के टोल टैक्स को एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण कार्य और कावड़ रुट डाइवर्जन के दौरान जाम की स्थिति को देखते हुए डासना के टोल टैक्स को बंद कर दिया गया है। आवागमन करने वाले लोगो को टोलटैक्स से निजात मिल गई। गौरतलब है कि डासना टोल टैक्स को रविवार सुबह 8 बजे एनएचएआई के अधिकारियों की प्लानिंग के मुताबिक बंद कर दिया गया। जैसे ही यह खबर आवागमन करने वाले लोगों को लगी उन में खुशी की लहर दौड़ गई। क्योंकि डासना टोल टैक्स पर एनएचएआई द्वारा चल रहे सड़क चौड़ीकरण की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी। और लोगों को जाम से जूझना पड़ता था। जिसके चलते जल्दी कार्य को पूरा करने के उद्देश्य से एनएचएआई डे बड़ा कदम उठाते हुए डासना टोल टैक्स को सुबह 8 बजे से बंद कर दिया और आने वाले एक हफ्ते बाद पिलखुवा छिजारसी में बन रहे टोल टैक्स को स्थाई रूपसे चालू कर दिया जाएगा । छिजारसी टोल टैक्स का कार्य प्रगति पर है । फिलहाल डासना टोल टैक्स से निकलने वाले लोगों को राहत मिली है। बताया जा रहा है कि सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा यूपी गेट से पिलखुआ तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्लानिंग तैयार की गई थी। जिसके तहत कार्य प्रगति पर चल रहा है। हालांकि एनएचएआई द्वारा दिए गए अन्य कंपनी को ठेके को कार्य को लेकर काफी लेट लतीफी भी देखने को मिली है। जिस कारण मंत्रालय ने एनएचएआई को स्पष्ट आदेश देते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के आदेश भी दिए गए हैं। इस मामले में डासना टोल टैक्स पर मौजूद बिलाल चौधरी ने बताया कि एनएचएआई द्वारा एक आदेश दिया गया था। जिसके तहत रविवार की सुबह डासना टोल टैक्स को फ्री कर दिया गया। फ्री ही नहीं किया गया बल्कि बंद कर दिया गया है। सभी कर्मचारियों को वहां से हटा दिया गया है क्योंकि सड़क निर्माण के चलते टोल टैक्स को बंद कर देना पड़ा है। जल्द ही टोल टैक्स पिलखुआ छिजारसी में शिफ्ट हो जाएगा । छिजारसी में चल रहे टोल टैक्स के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द एनएचएआई द्वारा पूरा किया जा रहा है। तब तक के लिए डासना टोल टैक्स पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर मुदित गर्ग ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर कार्य प्रगति पर है। और जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है संभवत इस कार्य को 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।